Saturday, September 1, 2018

VIDEO: स्कूल में भरा पानी, मास्टर जी ने बच्चों को लगाया काम पर

मंडला के नारायणगंज विकासखंड के बम्हनी भावल के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में भरे पानी को निकालने का भी काम करना पड़ता है. बच्चों के हाथ में पेन कॉपी की जगह पानी निकलने के बर्तन है. कीचड़ से सने ये बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए आये थे, लेकिन स्कूल प्रशासन ने इन्हें पानी निकालने के बर्तन थमा दिए. दरअसल, इन बच्चों को प्राचार्य की ओर से कमरों में भरा पानी निकालने के आदेश हुए थे. वीडियो में प्राचार्य जी बच्चों को पानी निकालने का तरीका भी बता रहे हैं. आपको बता दें कि जो बच्चे स्कूल का पानी निकाल रहे हैं वे खुद बाढ़ पीड़ित बच्चे हैं. मामले को लेकर जनपद पंचायत सीईओ ने शिक्षक पर कार्रवाई करने की बात कही है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2NBesMw

No comments:

Post a Comment

"Language Of Convenience": BJP's Annamalai On R Ashwin's Hindi Remark

Cricketer R Ashwin's recent remark that Hindi is not India's national language but only an official language has been supported by B...