Tuesday, July 31, 2018

VIDEO: बिजली समस्या से परेशान किसानों ने किया श्योपुर-पाली हाईवे जाम

श्योपुर तीन दिनों से बिजली गुल होने से परेशान चिमलका इलाके के किसानों ने सोमवार को विद्युत सब-स्टेशन पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए पहले बिजली कंपनी के कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई फिर श्योपुर पाली हाईवे पर धरना देकर उसको जाम कर दिया.मामला देहात थाना क्षेत्र के बगडुआ विद्युत सब स्टेशन का है,जहां तीन दिनों से बिजली गुल होने के कारण आज किसानों के सब्र का बांध टूट गया.उन्होंने बगडुआ विद्युत सब स्टेशन के पास श्योपुर पाली हाईवे पर धरना देकर जाम लगा दिया.करीब आधा घंटे बाद में बिजली कंपनी के अफसरों के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम हटा दिया.किसानों का कहना है कि उन्होंने बिजली कंपनी के अफसरों को ऑफिस में जाकर और फोन लगाकर कई बार अपनी समस्या से अवगत करा दिया लेकिन वहां कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस वजह से वह परेशान हो गए और सोमवार को यानि आज उनको मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा.उनका कहना है कि अगर अब भी समस्या का निराकरण नही होता है तो फिर वह उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2NV0VPy

No comments:

Post a Comment

6 Members Of A Family Drown In River In Gujarat's Kheda: Cops

Six members of a family, most of them teenage cousins, drowned in a river in the Kheda district of Gujarat on Wednesday evening, police said...