Tuesday, July 31, 2018

VIDEO: पुण्‍यतिथि विशेष : मो. रफी के इस फैन के पास है 5 हजार गानों का कलेक्‍शन

शहंशाह-ए-तरन्नुम के नाम से जाने जाने वाले मोहम्मद रफी को गुजरे आज 38 बरस पूरे हो गए हैं. रफी साहब का भोपाल शहर से खास सरोकार रहा. वे दो बार भोपाल के बाले अली कॉन्सर्ट करने भी आए. रफी साहब से भोपाल के लोगों का भी खास लगाव है और आज रफी साहब के ऐसे ही दिवाने से आपकी मुलाकात कराने जा रहे हैं, जो देख भले नहीं सकते लेकिन तब भी उन्होंने रफी साहब के पुराने से पुराने कलेक्‍शन को संभालकर रखा है. 29 भाषाओं में रफी साहब ने गीत गाए, जिन्हें राजधानी के सैयद आरिफ अली ने संजोया है. आज रफी साहब की बरसी पर मिलिए उनके इस खास फैन से. वे बताते हैं कि उनके पास रफी साहब के गाए हुए करीब 5 हजार गानों का कलेक्‍शन है. वे इसे और बढ़ाने में जुटे हुए हैं. सैयद आरिफ अली कहते हैं कि रफी साहब हमेशा दूसरों की मदद करते थे, वे भी कोशिश करते हैं कि वे लोगों के कुछ काम आ सकें.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2mX5Eon

No comments:

Post a Comment

Days After Enrolling Sons In School, Man Loses Entire Family In Delhi Rains

Ajay, a 30-year-old labourer, had plans to move out of his cramped home, having enrolled his two sons in school days ago. That dream collaps...