ग्वालियर के सर्राफा बाजार में संजय सिंघल की दुकान पर रविवार को उनका बेटा गौरांश बैठा था.दोपहर पौने दो बजे एक महिला और एक आदमी दुकान पर आए. उन्होंने सोने की चेन दिखाने को कहा. गौरांश ने एक डिब्बा निकाल 7 चेन दिखाईं.महिला ने और डिजाइन दिखाने को कहा. वह दूसरा डिब्बा लेने नीचे झुका तभी महिला ने 13 ग्राम की चेन और एक पन्नी उठा ली. करीब 5 मिनट बाद दोनों निकल गए. जब दुकानदार ने चेन गिनीं तो 6 निकलीं. फिर वजन किया तो 13 ग्राम वजन कम था. उसने सीसीटीवी फुटेज देखे तो महिला चेन चोरी करती नजर आई. सर्राफ सीसीटीवी फुटेज लेकर थाना पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2wKDRj4
No comments:
Post a Comment