प्रदेश के सिंगरौली में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. युवक को गंभीर हालत में चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जहां से उसे बैढन जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चितरंगी थाना इलाके के कोरसर गांव के रहने वाले प्रवीण का 2 साल से प्रेम संबंध गांव की ही युवती से चल रहा था. युवती के परिजन इस रिश्ते ने नाराज थे. उन्होंने प्रवीण को रात करीब 11 बजे मिलने बुलाया और मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी. प्रवीण करीब 80 फीसदी तक जल चुका है. पुलिस को घटनास्थल पर कार बरामद हुई है जो युवती के परिजनों की बताई जा रही है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2IiNOth
No comments:
Post a Comment