मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले में कुछ दिनों से बाबाओं का एक गैंग सक्रिय है. सड़क पर एक कार आपके पास आकर रुकेगी. ड्राइवर या आगे की सीट पर बैठा एक आदमी आपसे किसी मंदिर का पता पूछेगा. फिर वह कहेगा कि पीछे बाबाजी बैठे हैं जो पहुंचे हुए महात्मा हैं और वो आपसे बात करना चाहते हैं. जैसे ही आप इस बाबा से बात करते हैं, ये बाबा आप पर पैंतरे चलाने की कोशिश करता है और अगर आप फंस गए तो आप अच्छी खासी लूट के शिकार हो सकते हैं. कैसे पकड़ी गई इन फर्ज़ी बाबाओ की टोली. देखें तफ्तीश.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2MI1Nb3
No comments:
Post a Comment