मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले में एक चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने अपने ही कत्ल की पूरी प्लैनिंग रच डाली. इस साज़िश में उसने साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि उसका कत्ल हो चुका था. मामले के मुताबिक आरएसएस कार्यकर्ता हिम्मत पाटीदार के कत्ल को लेकर कुछ ही दिन पहले सनसनी फैल गई थी. आरएसएस के नेताओं ने कत्ल को लेकर व्यवस्था पर सवाल उठाए और पुलिस ने इस गुत्थी को जल्द सुलझाने का दावा किया था. हैरानी तब फैली जब हिम्मत ज़िंदा निकला. देखें तफ्तीश.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2DLpIU1
No comments:
Post a Comment