
मध्य प्रदेश के अशोकनगर से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र में तीन दिन के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे शुरुआत उन्होंने विकास की दौड़ लगाकर की. अशोक नगर की जनता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का ‘मिल्खा’ रुप पहली बार देखा. इस कार्यक्रम का नाम ‘विकास की दौड़’ रखा गया था. कार्यकम की शुरुआत कलेक्टर मंजू शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर की. इस दौड़ में सिंधिया के साथ कलेक्टर और कई अधिकारी भी दौड़े. करीब 1किलो मीटर की यह दौड़ नगर पालिका से शुरू हो कर तुलसी पार्क पर खत्म हुई. इस दौरान जनता, अधिकारी और नेताओं में खासा उतसाह देखा गया.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2TmhTJV
No comments:
Post a Comment