Monday, October 1, 2018

VIDEO: नीमच के अफीम कारखाने की क्षमता बढ़ाने को लेकर चर्चा

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रकाश शुक्ला अपने अल्प प्रवास पर रविवार को मध्‍यप्रदेश के नीमच शहर में पहुंचे. पहले वे स्थानीय विधायक दिलीप सिंह परिहार के निवास पर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और फिर अपने मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नीमच स्थित एशिया के सबसे बड़े ओपियम एंड अल्कोलायड प्लांट (अफीम कारखाना) का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से प्लांट की कार्यक्षमता बढ़ाए जाने को लेकर चर्चा भी की. दौरे के बाद मीडिया से चर्चा में उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से कैंसर और अन्य बीमारियों के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, उसे देखते हुए प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ाए जाने की आवश्यकता है, ताकि मार्फिन का आयात न करना पड़े. जब मीडियाकर्मियों ने प्रदेश की डोडाचूरा नीति को लेकर सवाल किया तो उन्‍होंने इसे राज्य का मामला बताते हुए बात करने से ही इंकार कर दिया.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2OqRV8P

No comments:

Post a Comment

"If Illegal Migrants Are In Millions...": Veep On "Demographic Disruption"

Vice President Jagdeep Dhankhar on Tuesday said "demographic disruption" is emerging as a serious threat to nationalism, and calle...