
रतलाम के जावरा में हुसैन टेकरी पर चेहेल्लुम के दौरान देशभर से हज़ारों जायरीन पहुंचे. यहां अंगारो पर ज़ायरीन चले. मन्नत और आस्था ऐसी कि ना कोई जलन, ना ज़ख्म और घाव. चेहल्लुम पर्व हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की याद में, 133 साल से यहां हो रहा है. 77 साल से यहां चूल का आयोजन भी किया जा रहा है. मान्यता है की इन अंगारों पर चलने से बाहरी बाधाओं और प्रेत-बाधाओं से मुक्ति मिलती है. चेहेल्लुम के लिए प्रशासन यहां इंतज़ाम कराता है.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2PzDM9M
No comments:
Post a Comment