पापा सैफ अली खान ने बताया - बोलने लगा है तैमूर. अब्बा कहकर बुलाता है उन्हें.from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2LMD3NW
पापा सैफ अली खान ने बताया - बोलने लगा है तैमूर. अब्बा कहकर बुलाता है उन्हें.
परिवार के साथ आउटिंग पर गए आमिर खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं कुछ खास तस्वीरें.
अगर आप अब तक फिल्म की कहानी से अनजान हैं तो जान लें कि ये 4 सहेलियों की कहानी है. शादी, रिश्ते और आपसी बॉन्डिंग को लेकर बुनी गई ये कहानी जल्द पर्दे पर आने वाली है.
सोशल मीडिया के क्यूट किंग ने प्ले स्कूल जाना शुरू कर दिया है. स्कूल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर आई है जिसके बाद लोगों ने उनकी नैनी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
मनीषा कोइराला ने कुछ पुरानी यादें शेयर करते हुए बताया कि जब वह फ़िल्म बॉम्बे की शूटिंग कर रही थी उस वक़्त सुनील दत्त ने उन्हें चिट्ठी भेजी थी.
रणबीर कपूर ने अपनी आने वाली फ़िल्म संजू के ट्रेलर लांच के दौरान ख़ुशी से शेयर करते हुए बताया कि फ़िल्म में उनके लुक को लेकर सबसे बेस्ट कॉम्प्लीमेंट उन्हें पापा ऋषि कपूर से मिला.
कॉन्टिलो पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत 'विघ्नहर्ता गणेश' मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने वाला पहला इंडियन टेलीविजन शो है.
द ग्रेट खली ने कहा कि वह राजनीति में आना और चुनाव जीतना बड़ी बात नहीं समझते हैं. खेल उनके लिए सर्वोपरी है. इसलिए वह प्रतियोगिता करवा रहे हैं, ताकि हिमाचल, जो खूबसूरती के लिए मशहूर है, खेलों में भी नंबर वन बन सके.
फिल्म मेकर करन जौहर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर की वजह से उनका नाम फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से जोड़ा जा रहा है.
कभी खलनायक तो कभी मुन्नाभाई कहे गए संजय दत्त की बायोपिक संजू में किस अभिनेता के खाते में है कौन सा रोल? रणबीर कपूर इस बायोपिक में संजय दत्त के रोल में हैं लेकिन बाकी किरदारों को कौन से कलाकार निभाने जा रहे हैं, आइए बताते हैं.
अपने लुक्स पर बात करते हुए करन ने कहा, 'मैं क्लासी बिजनेसमैन की भूमिका निभा रहा हूं. मेरे लिए डिजाइन किए गए कॉस्टयूम भी स्टाइलिश और एलिगेंट दिखने चाहिए.'
Race 3 Song Teaser: Salman Khan ने शेयर किया "अल्लाह दुहाई है" (Allah Duhai Hai) का टीजर. फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं.
जब रणबीर को एक बार फिर पूछा गया कि क्या वह हाइवे स्टार से डेटिंग कर रहे हैं, तो उन्होंने ने कहा कि इस बारे में अभी बात करना बहुत जल्दी होगा.
संजय दत्त प्रोडक्शन की अगली फ़िल्म तेलुगू में बनी ' प्रस्थानम' का रीमेक होगी. इसमें मनीषा कोइराला संजय दत्त की पत्नी का रोल निभाएंगी.
बिग बॉस में भी अपनी अदाओं के जलवे बिखेर चुकीं मरीना के ये तस्वीरें फिलहाल खूब वायरल हो रही हैं. लोग इसे मरीना का पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं.
रणबीर कपूर की संजू 29 जून को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा रणबीर कपूर के पास 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' नाम से दो प्रोजेक्ट हैं.

मध्यप्रदेश में शाजापुर जिले में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-3 पर चक्काजाम कर दिया. लंबे समय से जलसंकट झेल रहे नेनावद गांव के लोगों का आक्रोश गुरुवार सुबह गुस्सा फूट पड़ा. सुबह करीब 8.30 बजे गांव के लोगों ने नेशनल हाईवे तीन पर चक्काजाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महिलाएं सड़क पर बैठ गई. आधे घंटे से भी अधिक समय तक विरोध प्रदर्शन के चलते हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश दी लेकिन आक्रोशित महिलाओं ने हटने से इनकार कर दिया. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को वहां से हटाया गया.
दिग्विजय के साथ उनकी पत्नी अमृता राय भी थीं. दिग्विजय की यात्रा में कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी भी शामिल हुए
सागर शहर के तिली क्षेत्र स्थित सोमाथपुरम् के पास देर रात पुराने टायर्स के गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बाघराज वार्ड में लगी आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की चार गाडियां मौके पर पहुंची. चार गाडियों के आठ फेरों के बाद भी आग पर काबू न पाता देख पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मकरोनिया और विवेकानंद युनिवर्सिटी से भी दमकल को बुलाया. पुराने टायर के गोदाम के एक तरफ गैस गोदाम और दूसरी और पेट्रोल पंप होने से बड़ा हादसा हो सकता था. आग बुझाने के लिए अधिकारियों ने सेना से मदद ली और सेना की दमकल से ही आग पर काबू पाया जा सका.
चुनाव आते हैं तो पार्टियां प्रचार भी करती है, जनता से विकास के वादे करती है, लेकिन मध्यप्रदेश की राजनीति में कुछ उल्टा ही चल रहा है. शायद पहली बार ऐसा होगो जब घर-घर जाकर दोनों पार्टियों एक-दूसरे की नाकामियों का ज्यादा जिक्र करेंगी. मध्यप्रदेश में हो रही इस राजनीति से शायद प्रदेश की जनता भी दुखी है.
दिग्विजय सिंह ओरछा के रामराजा मंदिर में पूजा कर एकता यात्रा की शुरुआत करेंगे
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाए कि कांग्रेस शांति के टापू मध्य प्रदेश को अशांति में बदलना चाहती है कांग्रेस प्रदेश में खून-खराबा चाहती है
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में वन कर्मचारियों ने 19 सूत्रीय मांगों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया है. वन कर्मचारियों ने गधे को गुलाब जामुन खिलाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि 29 मई को कैबिनेट की बैठक में वन कर्मियों की समस्याओं को लेकर निर्णय होना था लेकिन सरकार ने उनसे वादा खिलाफी कर कोई भी निर्णय नहीं लिया. कर्मचारियों ने साथ में यह भी कहा कि अगर उनकी मांगे समय पर पूरी नहीं की गई तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे. बता दें कि वन कर्मचारी 24 मई से लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है.
चुनावी साल में सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए बर्खास्त संविदाकर्मियों ने आंदोलन का अलग तरीका अपना लिया है. बर्खास्त संविदाकर्मी बुधवार को राजधानी भोपाल के सतपुड़ा में एकत्रित हुए और हाथ में कटोरा लेकर तपती गर्मी में भीख मांगते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ आने जाने वालों से बल्कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों से भी भीख मांगी. उनका कहना है कि पिछली बार उनके प्रदर्शन के बाद सीएम ने उनसे मुलाकात कर मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. संविदाकर्मियों की मांग है कि उन्हें वापस काम पर रखा जाए और बाकी संविदाकर्मियों की तरह उन्हें भी लाभ दिए जाएं.
पुलिस मुख्यालय ने जिलों में तैनात 15 हजार जवानों को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए हैं.
पीड़ित महिला ने नसरुल्लागंज के भादाकुई गांव में अपनी आपबीती सीएम को बताया और सीएम ने तत्काल प्रशासन को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. मगर हकीकत में ऐसा कुछ हुआ नहीं. महिला का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं.
मानसरोवर कॉम्प्लेक्स BJP कार्यालय के नजदीक स्थित है. आग लगते ही कॉम्प्लेक्स में अफरातफरी मच गई.
लंका थाना के नगवां में मंगलवार रात को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ख्याति सिंह ने अपने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया.
अकेले भोपाल में 45 हजार संदिग्ध वोटर सामने आए हैं, उसके बाद प्रदेश भर में फर्जी वोटर को लेकर सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस भी 230 विधानसभा सीटों में 60 लाख फर्जी वोटर होने का दावा कर रही है. फर्जी वोटर की ये सबसे बड़ी संख्या है जिसे चुनाव आयोग ठीक करने की बात कह रहा है.
इंदौर के कई इलाके भीषण जलसंकट से गुजर रहे हैं. भट्टी जैसे तप रहे शहर में पानी नहीं मिलने से लोग अब अपना आपा खोते जा रहे हैं. इसका एक उदाहरण मंगलवार को बाणगंगा क्षेत्र के वार्ड 48 में देखने को मिला. यहां निजी टैंकरों से पानी बेचने की शिकायत लेकर नगर निगम के जोनल कार्यालय पहुंचे रहवासियों ने जमकर हंगामा किया. इन लोगों के साथ कांग्रेस के कुछ नेता भी मौजूद थे. शहर में पानी की स्थिति और उसपर से टैंकरों के गोरखधंधे को लेकर लोगों ने नगर निगम प्रशासन को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस तो शहर में जल संकट की स्थिति को लेकर 1 जून से हल्ला बोल प्रदर्शन की शुरुआत कर रहा है.
धार के पीथमपुर में एक ट्रक ने बाईक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठी युवती घायल हो गई. इसके बाद गुस्साये लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते ट्रक धूं-धूं कर जल उठा और ट्रक के साथ ही बाइक भी जल गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था. ट्रक का ड्रायवर हादसे के बाद से ही फरार बताया जा रहा है. पुलिस के पहुंचने तक ट्रक में आग लगाने वाले लोग भी फरार हो चुके हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
छतरपुर के बड़ामलहरा के रजपुरा गांव के पास एक अर्द्धविक्षिप्त महिला ने सागर कानपुर नेशनल हाइवे पर पानी के बर्तन और पहनने के कपड़े रखकर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया. इस जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इस दौरान जो भी वाहन सड़क से निकलने का प्रयास करता वो महिला के पत्थरों का शिकार हो जाता. लोगों ने महिला को हटाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. काफी देर तक ये ड्रामा चलता रहा. जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और महिला को वहाँ से हटाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस महिला को सड़क से हटाकर ट्रैफिक बहाल किया. महिला रजपुरा गांव की बताई जा रही है उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और उसका नाम मुन्नी यादव है. पुलिस ने महिला को उसके परिजनों तक पहुंचा दिया है.
इंदौर में कुछ दिनों पहले आरटीओ ऑफिस में चाकूबाजी करने वाले गुंडों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. इस दौरान उसकी सार्वजनिक रूप से धुनाई की और गुंडों को पीटते हुए आरटीओ ऑफिस के अंदर तक ले गए. हाल ही में आरटीओ ऑफिस में किसी काम से पहुंचे तीन भाईयों पर चार लोगों ने चाकू से हमला कर दिया था जिसमें दो भाई घायल हुए थे, जिन्हें एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का महौल था. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को पकड़कर उनका जुलूस निकाला, जिससे लोगों में गुंडों का भय कम किया जा सके.
आयोग ने दावा किया है कि सितंबर में डोर-टू-डोर फॉर्मूले के जरिए 100 प्रतिशत शुद्ध वोटर लिस्ट दी जाएगी
बदमाशों ने किसान से बैग छीनकर भागने की कोशिश की और जब नाकामयाब हुए तो किसान को गोली मार दी
रीन ने बदनामी के डर से 14 नवंबर 2017 को ट्रॉमा यूनिट में भर्ती रीना ने अपने ही नवजात बच्चे की बड़े ही निर्मम और शातिर तरीके से गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
छिंदवाडा के तामियां में अचानक चमगादड़ों का समूह दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग इस बात से आतंकित है कि कहीं ये चमगादड़ निपाह वायरस से ग्रसित न हो. इसी आशंका के चलते अब लोगों ने इन पेड़ों से गिरे फलों को खाना बंद कर दिया है. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी एहतियात के तौर पर पक्षियों द्वारा कुतरे गए फल न खाने की सलाह दी है. हालांकि स्थानीयल लोगों का कहना है कि इस गंभीर बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन को लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए अभियान चलाना चाहिए लेकिन अब तक ऐसा कोई प्रयास दिखाई नहीं दे रहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ही अंदाज में दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल के जख्मों को कुरेदना शुरू कर दिया है.
गुजरात, कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस अब मध्यप्रदेश में भी अपने हिंदूवादी कार्ड से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है. वहीं भाजपा अपनी ओरिजनल हिंदूवादी छवि को चमकाने में लग गई है.
मध्यप्रदेश के दमोह में सरकारी अनाज को खरीदकर उसका बंदरबांट करने का मामला सामने आया है. जहां सरकार द्वारा मंहगे दामों में गेंहू खरीदने के बाद एक रूपया किलों गेहू गरीबों को दिए जा रहा है. यह गेंहू मिलीभगत से व्यापारियों के गोदामों में पहुंच रहा है. ताजा मामला मंगलवार की देर शाम सामने आया, जब सूचना के बाद दो अधिकारियों की टीम ने एक गोदाम पर कार्रवाई की. कार्रवाई में गोदाम से बाद एक गोदाम से करीब सवा सौ बोरी सरकारी गेंहू को जप्त किया गया. वहीं एक गोदाम को सील करते हुए उसकी जांच बुधवार को करने की बात सामने आ रही है. खाद्य एवं आबकारी विभाग के अधिकारी का कहना था कि जो गेहू जप्त किया गया है, उसके दस्तावेज व्यापारी के पास होने की बात कही जा रही है.
ग्वालियर स्थित मुरार जिला अस्पताल के प्रसूति गृह के न्यूबोर्न केयर यूनिट में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. शोर्ट सर्किट से आग लगने के बाद यहां भर्ती 23 बच्चों को दूसरी यूनिट में शिफ्ट किया गया है. आग ज्यादा फैलती इससे पहले मौजूद स्टाफ ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. स्वास्थ्य विभाग इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला खुला. शॉर्ट सर्किट से लगी आग से धुआं उठा और पूरे एसएनसीयू में धुआं भर गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद नर्स और डॉक्टर ने बच्चों को दूसरी यूनिट में शिफ्ट किया और उसके बाद आग पर काबू पाया गया. सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल होने पर मामला अधिकारियों की नजर में आ गया और इसकी जांच शुरु हुई.
अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई के बाद एक गोदाम से करीब सवा सौ बोरी सरकारी गेंहू को जब्त किया गया
इंदौर को प्रदेश में कबड्डी का गढ़ माना जाता है. खिलाड़ियों की नीलामी में पिछली बार मध्य प्रदेश से दो ही खिलाड़ियों को मौका मिला था.
इंदौर में किसान किसी भी हालत में आंदोलन को सफल बनाने में गुपचुप रणनीति बनाने और प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं
अनूपपुर जिले के हर्री गांव में विक्रम राठौर की मौत के मामले में एक नई कहानी सामने आने से हंगामा हो गया है. 25 मई को विक्रम का शव प्रेमिका के घर में फंदे से लटका मिला था. मौत के एक दिन बाद प्रेमिका के नाम से एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है जिसमें लिखा है 'मैने अपने विक्रम को मरवा दिया, किसने क्या कर लिया?. दरअसल, पेंड्रा के रहने वाले विक्रम राठौर का शव प्रेमिका रीना राठौर के घर में फंदे से लटका हुआ मिला था. पुलिस इस मामले में आत्महत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही थी. इस बीच विक्रम की मौत के एक दिन बाद प्रेमिका रीना राठौर के नाम से एक फेसबुक पोस्ट सामने आया, जिसमे एक तस्वीर के साथ 'मैने अपने विक्रम को मरवा दिया, किसने क्या कर लिया? लिखा था. फेसबुक पोस्ट के बाद सैंकड़ो लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. फिलहाल पुलिस फेसबुक पोस्ट की जांच कर रही है.
टीआई राशिद अहमद ने बताया कि भागीरथपुरा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने 2016 में शिकायत की थी किसी ने फेसबुक पर उसकी फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसे कॉलगर्ल बताया है.
हाल ही में फिल्म निर्माता ने पोस्टर के जरिए सुनील दत्त के रूप में परेश रावल का लुक सबके सामने रखा था.Top Maoist Mallojula Venugopal Rao alias Bhupathi, who surrendered to Gadchiroli police on October 14, urged his active comrades to lay down...