Saturday, April 15, 2023

Yeh Desh Hai Hamara: माफ़िया पर, 'मज़हबी मातम' क्यों? | Asad Ahmed Encounter | Amish Devgan | Debate

Yeh Desh Hai Hamara: माफ़िया पर, 'मज़हबी मातम' क्यों? | Asad Ahmed Encounter | Amish Devgan | DebateAsad Ahmed Funeral : Atique Ahmed's Son Asad Ahmed Encounter | asad ka janaza mein shaista : 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Atiq Ahmed’s son Asad) को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. असद के साथ उसका साथी शूटर गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है. उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की एनकाउंटर में मौत के बाद शनिवार को उसे प्रयागराज के कसरी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. पहले असद के शव को अतीक के चकिया स्थित आवास पर ले जाया जाना था. लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से अब असद का शव सीधे kasari-masari kabristan पहुंचेगा. इतना ही नहीं परिवार के सिर्फ 5-6 लोगों को ही अंतिम प्रक्रिया को पूरी करने के लिए एंट्री दी जाएगी. पुलिस ने अतीक के आवास पर जुटी भीड़ को भी खदेड़ दिया है.अतीक को जब पता चला तो उसकी तबीयत कोर्ट रूम में ही बिगड़ गई. इसके बाद वह चक्कर खाकर गिर पड़ा. अतीक तब से ही बेटे को देखने के लिए तड़प रहा है. बताया जा रहा है की असद के जनाजे की तैयारी शुरू हो गई है, लेकिन अतीक के पाप का घड़ा इतना भरा हुआ है कि बेटे के जनाजा में शामिल होना भी नसीब नहीं हो पा रहा. Umesh Pal Hatyakand में आरोपी Atiq Ahmed की पत्नी Shaista Parveen Surrender करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार बेटे Asad के जनाजे ने शामिल होने के लिए Shaista Court में Surrender कर सकती है।

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/qIfCn4H

No comments:

Post a Comment

Maha Kumbh 2025: Biometric Attendance System For Police Personnel

The Uttar Pradesh Police have taken a significant step towards attaining a digital Mahakumbh by implementing a fully biometric attendance sy...