Wednesday, November 23, 2022

MP News: Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra के सियासी असर पर BJP की नजर | Latest News | News18 MP CG

Burhanpur News: Bharat Jodo Yatra News | मध्य प्रदेश कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता को इंतजार खत्म हो गया है. Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra Madhya Pradesh पहुंच चुकी है. राहुल की यात्रा की एंट्री Burhanpur जिले के बोरदली गांव से हुई. इस दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी बड़े नेता भी मौजूद रहें जो मध्य प्रदेश की बॉर्डर तक पहुंचे, यहां से मध्य प्रदेश के नेताओं नेRahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra का स्वागत किया. Kamal Nath, Digvijay Singh, Arun Yadav, Leader of Opposition Govind Singh सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. खास बात ये है कि इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होने आ रही हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अब प्रियंका गांधी की भी एंट्री हो गई है. प्रियंका मध्यप्रदेश में राहुल गांधी के साथ कदमताल करती हुई नजर आएंगी. बुरहानपुर से शुरू होने वाली राहुल गांधी की एमपी यात्रा में उनके साथ शामिल होंगी. प्रियंका गांधी का जो कार्यक्रम तय हुआ है उसके मुताबिक वो मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के साथ 4 दिन तक कदमताल करेंगी. बुरहानपुर से लेकर मऊ तक प्रियंका गांधी पदयात्रा करेंगी.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/hliaLtH

No comments:

Post a Comment

6 Students, Driver Killed After SUV Collides With Truck In Punjab: Police

Six school children and a driver were killed when the SUV they were travelling in collided with a truck at Samana in Punjab's Patiala di...