Thursday, November 29, 2018

VIDEO: यहां लकवे से पीड़ित बुजुर्ग ने किया मतदान

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में लोकतंत्र का महापर्व जिले की चारों विधानसभाओं में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. जिले के 1,174 मतदान केंद्रों पर मतदाता बड़े उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं. इसमें बुजुर्ग, युवा सहित शासकीय अधिकारी, कर्मचारी भी ड्यूटी के साथ ही मोरल ड्यूटी निभाते देखे जा रहे हैं. यहां मतदान केंदे में एक बुजुर्ग मतदाता जो लकवे से पीड़ित है उन्होंने भी परिजनों की सहायता से मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. वहीं नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर उमाकांत उमराव साइकिलिंग करते हुए मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस दौरान मतदान केंद्र पर पहुंचे एडिशनल एसपी होशंगाबाद राकेश खाखा ड्यूटी के साथ मोरल ड्यूटी भी निभाते देखें.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2FJF6TZ

No comments:

Post a Comment

Karnataka Products Must Have Kannada Name, Usage Instructions: Government

Asserting that all industrial and consumer products manufactured in Karnataka must compulsorily display their names and usage instructions i...