
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में नागरिक आपूर्ति निगम के भरौला गोदाम में एक ट्रक घटिया चावल मिलने की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आ गई है. आरोपी ट्रक ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि इस पूरे मामले में मिलर, ट्रांसपोर्टर के साथ आपूर्ति निगम के अधिकारी भी संदेह के घेरे में हैं. बता दें कि पकड़ा गया चावल मानपुर के शिव गुप्ता की मिल का था, जिसे मिल मालिक ने गोदाम में शिफ्ट करने के लिए भेजा था, लेकिन खाद्य विभाग ने मुखबिर की सूचना पर इस चावल को जब्त कर लिया.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2R9HJA5