मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक नर्मदा भक्त अनोखे अंदाज़ में परिक्रमा करते हुए देखा जा रहा है. महाराष्ट्र के पूना जिले के आलंदी देवाची से नर्मदा परिक्रमा करने निकले दंडवत बाबा नर्मदा की परिक्रमा भी दंडवत होकर कर रहे हैं. उन्होंने अमरकंटक से दशहरा के दिन दन्डवत नर्मदा परिक्रमा से शुरुआत की थी. दंडवत बाबा इससे पहले भी एक बार ओंकारेश्वर से ओंकारेश्वर तक की परिक्रमा कर चुके हैं. उस परिक्रमा में उन्हें ढाई साल लगे थे. इस बार अमरकंटक से अमरकंटक तक दन्डवत नर्मदा परिक्रमा में उन्हें तीन साल लग सकते हैं. बाबा का कहना है कि यह परिक्रमा उनसे नर्मदा मैया ही करा रही हैं. उन्होंने बताया कि भगवन शंकर, विष्णु और ब्रम्हा ने भी नर्मदा परिक्रमा की है. इसीलिए साधू संत भी उनकी परिक्रमा करते हैं. ( कृष्णा की रिपोर्ट )from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2BIOAuD
मध्य प्रदेश में दमोह जिले के पथरिया रेलवे स्टेशन पर यात्री टिकट काउंटर से अधिक किराया वसूले जाने मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि स्टेशन के टिकट कांउटर पर यात्रियों से गोंडवाना एक्सप्रेस के लिए 10 रुपए अधिक वसूले जा रहे थे. टिकट क्लर्क निजामुद्दीन तक जाने के लिए जनरल टिकट के 120 रुपए की बजाय 130 रुपए ले रहा था. यात्रियों ने जब इस बात का विरोध किया तो टिकट क्लर्क के पक्ष में कई अन्य रेलवे के कर्मचारी आ गए. देखते ही देखते विवाद धक्का-मुक्की तक पहुंच गया. इस दौरान वहीं पर साथ में खड़े किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
मध्य प्रदेश में चुनाव निपट गया है. प्रत्याशी,नेता और कार्यकर्ता थक गए हैं. पहले टिकट के लिए मारामारी और फिर प्रचार की थकान. अब सब अपने-अपने तरीके से अब अपनी थकान मिटा रहे हैं. भोपाल की गोविंदपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर अब रिलेक्स्ड हैं. वो अब अपना पूरा समय परिवार को दे रही हैं. मतदान के बाद आज अपना दिन उन्होंने बेटे और परिवार के साथ बिताया. अटलांटा में रह रहा उनका बेटा चुनाव में मां का प्रचार करने आया था.
अपनी बेबाकी के लिए मशहूर बीजेपी के वेटरन लीडर बाबूलाल गौर ने अब काउंटिंग से पहले ही कांग्रेस को जीत की बधाई दे दी है. उनके घर मिलने पहुंचे कांग्रेस लीडर आरिफ अकील को तो उन्होंने मंत्री बनने तक की शुभकामना दे दीं. गौर को भरोसा है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी और आरिफ अकील कैबिनेट मंत्री होंगे. अकील फिर इस बार भोपाल उत्तर सीट से कांग्रेस के केंडिडेट थे. दोनों नेताओं की इस मुलाकात और बातचीत का वीडियो सामने आया है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के रुख़ पर कटाक्ष करते हुए कहा शिवराज सिंह चौहान अकेले पड़ गए हैं और जल्दी ही उन्हें प्रेस कांफ्रेंस करने की ज़रुरत पड़ेगी. दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उनका कहना है कि मैंने इस साल 43 से ज़्यादा ज़िलों की यात्रा की है, इसलिए पता है कि इस बार जनता कांग्रेस के साथ है. दिग्विजय सिंह ने कहा ये सरकार कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता की सरकार होगी. क्योंकि इस बार पार्टी के बड़े नेताओं ने नहीं, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता ने मिलकर चुनाव लड़ा है.
जबलपुर के डेयर डेविल्स की टीम के नाम एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हुआ. इस बार इन जांबाज़ों की टीम के सदस्य मेजर प्रवेश कुमार ने हैरतअंगेज़ कारनामा कर टीम के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कराया. मेजर प्रवेश ने अपनी बाइक पर 10.5 फ़ीट ऊंची सीढ़ी बांधकर 94 किमी तक बिना हैंडल पकड़े बाइक चलायी. ये कारनामा वो 4 घंटे तक करते रहे. मेजर प्रवेश ने मध्य भारत एरिया कमांड 1 के सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र में किया. डेयर डेविल्स की ये टीम अपने हैरतअंगेज़ करतबों के लिए विश्व भर में अपनी अलग पहचान रखती है टीम अब तक 23 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.
सिवनी पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो घंसौर थाने का है. इसमें पुलिस एक युवक को बुरी तरह पीट रही है. परिवार वाले युवक को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस उस युवक को घसीटते हुए थाने में ले गयी. बताया जा रहा है जैतपुरी गांव के दो परिवारों में आपस में लड़ाई हुई थी. ये युवक अपने परिवार के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराने गया था. पुलिस ने रिपोर्ट तो लिखी नहीं उल्टा वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने मारपीट शुरू कर दी.
शहडोल के धनपुरी में पुलिस हिरासत के दौरान घायल सूर्यभान नाम के युवक की मौत हो गयी. सूर्यभान को जुआ के केस में एक अन्य युवक सहित पुलिस ने गिरफ़्तार किया था. परिवार का आरोप है हिरासत के दौरान पुलिस ने उसे बुरी तरह पीटा था जिससे सूर्यभान के पेट में अंदरूनी गहरी चोट लगी थीं. सूर्यभान का इलाज चल रहा था लेकिन उसी दौरान उसकी मौत हो गयी. गुस्साए परिवार और इलाके के लोगों ने चक्का जाम कर दिया और पुलिस के ख़िलाफ नारेबाज़ी की.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किए जा रहे हैं. इस दौरान धार में मतदान करने पहुंचे बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों के बीच जमकर कुर्सियां चली. इस घटना में दोनों ही दलों के कार्यकर्ता घायल घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी बीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया. यह घटना जिले के गुलमोहर कॉलोनी क्षेत्र में की बताई जा रही है. घटना के बाद प्रशासन ने पूरी कॉलोनी को छावनी में तब्दील कर दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और मतदान की प्रक्रिया जारी है.
पृथ्वी शॉ टखने में चोट लगने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ डेब्यू सीरीज़ में धमाल मचाने के बाद शॉ इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं लेकिन टेस्ट सीरीज़ से पहले उनकी इंजरी ने हर किसी को परेशान कर दिया है.
पृथ्वी की इस चोट ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को बहुत ही ज्यादा चिंता में डाल दिया है.
बुकानन ने ये बात कबूली कि यह भारत के पास इतिहास रचने का सबसे बढ़िया मौका है लेकिन ये इस बात पर निर्भर करेगा कि ओपनिंग जोड़ी कैसा प्रदर्शन करती है.
टीम इंडिया इसके पहले ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पिछले 11 टेस्ट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. इस दौरान वे 8 हारे हैं और 3 मैच ड्रॉ रहे हैं.
सिडनी में खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच के दौरान पृथ्वी शॉ का टखना मुड़ गया और वो एडिलेट टेस्ट से बाहर हो गए.


















इस घोटाले का खुलासा तब हुआ था जब बीपीएल कार्डधारी रजनीश तिवारी के पास आयकर विभाग का नोटिस पहुंचा. रिकॉर्ड में उसे एस के मिनरल्स का डायरेक्टर बताया गया था.
जिले के आष्टा और नसरुल्लागंज के दो दर्जन गांव में इस वायरस का खासा असर देखने को मिल रहा है.
पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी युवक की घेराबंदी करने के बाद गिरफ्तार भी कर लिया है.
जब बबलेश को होश आया तब उसने बताया कि बेटी रानी की वो हत्या कर चुका है और उसकी लाश ड्रम में भरी हुई है
कांग्रेस के स्ट्रांग रूम में जैमर लगाने की मांग पर कांताराव का कहना है कि वहां पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी,सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता है, इसलिए जैमर लगाने की ज़रूरत नहीं है.